कैमूर : भभुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-13 स्थित पोस्ट ऑफिस गली के गुरुद्वारा परिसर में बने हनुमान मंदिर से चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोर ने हनुमान जी की प्रतिमा से चांदी का मुकुट और आंख चुरा ली। रविवार सुबह पूजा के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने जब मूर्ति से आभूषण गायब देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। इस मामले में वार्ड नंबर-13 निवासी मनोज कुमार दास के आवेदन पर भभुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है
बताया गया है कि चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में सुबह करीब 3:30 बजे एक युवक मंदिर में प्रवेश करते और 3:39 बजे बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और जल्द ही चोर की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : भभुआ में युवक विशाल की संदिग्ध मौत, परिजनों के हंगामे के बाद जाम हटा…
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights


