बेकरबांध स्थित सूर्य मंदिर में चोरी, दानपेटी, इनवर्टर और बैटरी ले गए चोर

धनबादः कोयलांचल में चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है. अब तो भगवान के घर भी चोरी को अंजाम देने से नहीं कतरा रहे है. मामला धनबाद थाना क्षेत्र के बेकरबांध स्थित सूर्य मंदिर का है. जहां चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर की दानपेटी, इनवर्टर और बैटरी पर हाथ साफ कर फरार हो गए. जब पुजारी सुबह मंदिर की साफ सफाई के लिए आए तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है. साथ ही दानपेटी, इनवर्टर और बैटरी गायब है. जिसके बाद मंदिर सदस्यों को बुलाकर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की गई.

Share with family and friends: