जहानाबाद : जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के मलहचक पानी टँकी के समीप एक मकान में चोरों ने मंगलवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. बता दें कि पानी टंकी के पास एक मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने 45 हजार नगद सहित 3 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इस संबंध में गृह स्वामी ने बताया कि पूरे परिवार के साथ रात में खाना खाकर मकान के ऊपर के कमरे में सोने चले गए थे. रात में ही चोरों ने नीचे के फ्लैट पर हाथ साफ करते हुए कीमती जेवर सहित 3 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
रिपोर्ट : गौरव