रोहतास : एक ओर जहां पुलिस चोरी की घटना और अन्य अपराधों को रोकने के लिए लगातार नई-नई तकनीक अपना रही है। वहीं चोर और अपराधी भी घटना को अंजाम देने के लिए लगातार नई तरकीब ढूंढ रहे हैं। नया मामला सासाराम में देखने को मिला जहां एक एनआरआई को चकमा देकर उसके गाड़ी में रखें वीजा सहित अन्य कीमती सामान ले उड़े।
मामला नगर थाना क्षेत्र के पुराने जीटी रोड स्थित नेहरु पार्क के समीप की बताई जाती है। जहां एक एनआरआई के गाड़ी में रखें आवश्यक सामान एवं पैसे चोरी कर ली गई। मिली जानकारी के अनुसार एनआरआई उमेश प्रभु जो चेनारी थाना क्षेत्र के टेकारी गांव के मूल निवासी हैं और वर्तमान में इस्कॉन संस्था से जुड़े हुए हैं और अमेरिका में रहते हैं।
दोपहर करीब एक बजे के आसपास अपने चार पहिया वहां से स्टेशन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नेहरु पार्क के समीप चेहरे पर मास्क लगाए। कुछ लोगों ने इशारा किया कि उनकी गाड़ी से मोबिल गिर रहा है। जैसे ही उमेश प्रभु और उनके भाई गाड़ी का पिछला दरवाजा खोलकर इंजन की बोनट खोलकर चेक करने लगे उसी दौरान उच्चक्के उनके गाड़ी में रखें बैक को ले भागे। जिसमें एनआरआई उमेश प्रभु का पासपोर्ट और वीजा रखा हुआ था।
उमेश प्रभु ने बताया कि गाड़ी के आगे से उक्त लोगों द्वारा मोबिल डाल दिया गया था और बताया गया की गाड़ी से मोबिल गिर रहा है। जैसे ही हम लोग बाहर निकले वैसे ही वह लोग गाड़ी का पिछला दरवाजा खोलकर बैग ले भागे जिसमे वीजा और पासपोर्ट सहित अन्य कितनी समान रखे हुए थे।
सलाउद्दीन की रिपोर्ट