रांची: 15 नवंबर से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। यह कार्यक्रम 29 नवंबर तक चलेगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पांचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांच के बाद उसे स्वीकृत कर उक्त लाभ स्थल पर लाभार्थी को उपलब्ध कराया जायेगा।
मुख्य सचिव ने कार्यक्रम की सफलता तथा उपयोगिता को देखते हुए राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने के मौके पर कार्यक्रम को राज्यभर में आयोजित करने का निर्देश सभी विभागों के सचिव प्रमंडलीय आयुक्त और उपायुक्तों को दिया गया है।