तय समय से पहले विदेश दौरा से वापस लौट रहे सीएम नीतीश, ये हो सकता है कारण…

Breaking : विदेश दौरे के बाद आज पटना लौटेंगे नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने एक सप्ताह के दौरे पर लंदन गए थे जहां से वह अपने तय समय से पहले वापस लौट रहे हैं। सीएम नीतीश 6 मार्च को पटना से लंदन के लिए रवाना हुए थे और उनकी वापसी 13 मार्च को वापस आना था लेकिन अचानक वे आज सुबह 10 बजे दिल्ली वापस आएंगे और वहां से शाम 04 बजे पटना के लिए रवाना होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग की बातों पर सहमति के लिए वापस आ रहे हैं। लंदन में सीएम नीतीश कुमार ने साइंस सिटी समेत कई अन्य जगहों का परिभ्रमण किया और निवेशकों से मुलाकात भी की और उन्हें बिहार में निवेश के लिए आमंत्रित भी किया। इस दौरान उन्होंने प्रवासी बिहारियों से भी मुलाकात की।

बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट घोषित कर दी है लेकिन बिहार की सीटों पर शेयरिंग अंतिम रूप नहीं दिए जाने की वजह से बिहार की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की जा सकी है। इसलिए नीतीश कुमार तय समय से पहले विदेश दौरा से वापस आ रहे हैं। इधर यह भी माना जा रहा है की लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने एनडीए में अपनी भागीदारी 08 सीटों पर मांगी है जबकि भाजपा के तय सीट शेयरिंग फार्मूला के अनुसार उन्हें 5 सीट दी जा सकती है। इधर चिराग पासवान ने महागठबंधन से ऑफर की बात कह कर उथल पुथल मचा राखी है। वहीँ दूसरी तरफ वीआईपी के मुकेश सहनी के बारे में भी कयास लगाया जा रहा है कि वे एनडीए में शामिल हो सकते हैं।

Share with family and friends: