हीना शहाब ने बढ़ा दी तेजस्वी की टेंशन, सिवान लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का किया एलान

माना जा रहा था कि शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब और उनका पुत्र ओसामा राजद के निकट हैं और राजद के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे।

राजद के दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के निधन के बाद एक बार फिर से उनका परिवार राजनीति में वापसी करते हुए दिखाई दे रही है। वैसे तो पहले से ही माना जा रहा था कि शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब और उनका पुत्र ओसामा राजद के निकट हैं और राजद के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे। लेकिन अचानक से हीना शहाब ने अपने या अपने बेटे के लोकसभा चुनाव लड़ने के एलान से राजद समेत पूरे महागठबंधन की नींद उड़ा दी है। हीना शहाब ने न सिर्फ चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है बल्कि उन्होंने सीट भी फाइनल कर दिया है।

जिसके बाद राजद में मानो उथल पुथल मच गई है। राजनितिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और कयास लगाया जा रहा है कि अगर राजद ने सिवान सीट से अब शहाबुद्दीन परिवार को टिकट नहीं दिया तो मां बेटे में से कोई एक निर्दलीय ही सिवान लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

वैसे भी आजकल हीना शहाब का राजद से नाराजगी की ख़बरें सुर्ख़ियों में है और इसी बीच हीना का यह एलान आग में घी का काम करेगी। जन विश्वास यात्रा के दौरान भी जब तेजस्वी की यात्रा सिवान पहुंची थी तो शहाबुद्दीन परिवार के किसी व्यक्ति को तेजस्वी के साथ नहीं देखा गया था तब से ऐसी खबरें फ़ैल रही थी कि शहाबुद्दीन परिवार राजद से नाराज चल रही है। हालांकि आपको ये बताते चलें कि हीना शहाब तीन बार सिवान लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं और तीनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

हीना शहाब को उपमुख्यमंत्री बनाने की उठी मांग..जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी है…

 

Share with family and friends: