गया जी: मानव जब जोर लगाता है तो पत्थर भी पानी बन जाता है। ऐसा ही कुछ साबित कर दिखाया है गया जी कि सुरभि ने जिसने असंभव कहे वाला एक काम कर मिसाल कायम किया है। सुरभि ने असंभव माना जाने वाली ड्रैगन फ्रूट की खेती कर गया जी ही नहीं बल्कि बिहार के किसानों के लिए एक मिसाल कायम किया है। गया जी के बडगांव की रहने वाली सुरभि कुमारी फ़िलहाल 10 कट्ठे जमीन में ड्रैगन फ्रूट की खेती कर लाखो रूपये प्रति वर्ष कमा रही है। सुरभि अभी इस खेती को और अधिक जमीन में बढ़ाने की सोच रही हैं।
कहा जाता है कि ड्रैगन फ्रूट एक बार के खर्च में कम से कम 25 वर्षों तक मुनाफा देने वाली खेती है। गया के बड़गांव में सुरभी कुमारी ने 10 कटठे से अधिक भू-भाग में ड्रैगन फ्रूट की खेती लगाई है। उन्होंने 10 कट्टे में 500 ड्रैगन फ्रूट्स के पौधे लगाए है इस महिला किसान को हर महीने तकरीबन औसतन 2 लाख रुपए का मुनाफा होगा। उन्होंने बताया कि इस खेती में पहली दफ़ा में ही जो खर्च आते हैं इसके बाद कोई ज्यादा खर्च नहीं है।
यह भी पढ़ें – सहरसा में अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, अस्पताल में…
दूसरी दफा में पानी ही सिर्फ देना पड़ता है और बीस सालों तक यही सिलसिला चलता है। यह कैक्टस की तरह होता है, जिसमें पानी कम देने पड़ते हैं, इस तरह से ड्रैगन फ्रूट्स भी होते हैं। ड्रैगन फ्रूट्स बेहद फायदेमंद स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से होता है। स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से यह काफी महत्वपूर्ण फल है। सुरभि कुमारी बताती है कि जब उसने ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की थी, तो लोग कहते थे कि गया जी के केवाल मिट्टी में सिर्फ धान की ही खेत ही हो सकती है किंतु उसने इस मिथक को तोड़ा।
उसने शुरू में ट्रायल किया और फिर बड़े पैमाने पर ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगाए। अब पौधों से फल आने शुरू हो गए हैं और मार्केट में बिकने भी शुरू हो गए। सुरभी कुमारी बताती है, कि पहले मैं मशरूम की खेती से भी जुड़ी थी, लेकिन यह सालाना कारोबार या खेती नहीं है। हमारे साथ कई सैकड़ो महिलाएं भी जुड़ी हुई है। मशरूम के सीजन के बाद हम सभी बेकार जाते थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- नौबतपुर में ई रिक्शा छिनतई में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बरामद की…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट