Aurngabad: छात्र पर हमला – नगर थाना क्षेत्र के कर्मा रोड स्थित बीएल इंडो पब्लिक स्कूल के
परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक का परीक्षा दे रहे एक परीक्षार्थी को दूसरे परीक्षार्थी को एक
सवाल का उतर नहीं बताना भारी पड़ गया.
बताया जा रहा है कि दूसरे परीक्षार्थी छात्र पर सवाल का उत्तर बताने का दवाब बना रहे थें,
इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र पर एक परीक्षक भी छात्र को इस बात के लिए दवाब बना रहा था
कि वह दूसरे परीक्षार्थियों की मदद करे. जब छात्र ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी.
जब इसकी जानकारी परीक्षार्थी के भाई को लगी तो उसने इसका विरोध किया.
उसके बाद परीक्षार्थी का भाई सुनील कुमार के साथ मार पीट की गयी.
घायल अवस्था में सुनील सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
सुनील कुमार कहना है कि उसका भाई मैट्रिक बोर्ड का परीक्षा दे रहा है,
लेकिन केंद्र में कुछ परीक्षार्थी उस पर प्रश्न का जवाब देने के लिए दवाब बना रहे थें.
उसका साथ परीक्षा केन्द्र पर तैनात एक शिक्षक भी दे रहा था. जब भाई ने इसका
विरोध किया तो उसे मारने की धमकी दी गई, सोमवार को उसके साथ कई छात्रों ने मारपीट भी किया.
जब इसकी जानकारी सुनील को मिली तो वह परीक्षा केन्द्र पहुंचा.
उसके पहुंचते ही 10 की संख्या में परीक्षार्थियों ने सुनील पर हमला कर दिया .
रिपोर्ट- दीनानाथ