यह केवल उपचुनाव नहीं पूरे देश को देगा संदेश, इसे हम जीतेंगे ही – तेजस्वी

आरा : इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा-माले के उम्मीदवार राजू यादव के समर्थन में तरारी के मोपती मेला मैदान में एक विशाल जनसभा आयोजित हुआ। जहां हजारों की संख्या में जनता का जनसैलाब उमड़ा और एक स्वर में संकल्प लिया कि 13 नवंबर को एक एक वोट सामंती, उन्मादी, उत्पाती, जनसंहारियों के खिलाफ और अपने आवज को विधानसभा में पहुंचाने के लिए राजू यादव को पड़ेगा। भाकपा माल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने जनता को संबोधित किया।

दीपांकर भट्टाचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तरारी विधानसभा का यह उपचुनाव रामनरेश राम, जगदीश महतो, रामेश्वर यादव और बुटन मुशहर समेत तमाम साथियों की क्रांतिकारी विरासत और उन्माद, उत्पात, हिंसा और अपराध की ताकत के बीच निर्णायक लड़ाई है। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव इस वजह से हो रहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाकपा (माले) के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुदामा प्रसाद ने भाजपा के बड़बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को बुरी तरह से पराजित किया था। भाजपा इस हार से इस कदर बौखलाई हुई है कि पिछले विधानसभा चुनाव में जिसे अपराधी बता रही थी। उसी सुनील पांडे के बेटे को उसने यहां अपना प्रत्याशी बनाया है।

INDIA All 2

उन्होंने कहा कि भाकपा (माले) पूरे बिहार में गरीबों के संघर्षो की अगुआई करती रही है। केंद्र की मोदी और राज्य की नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार लोकतंत्र, संविधान और गरीबों के हक अधिकार को छिनने में लगी हुई है। हम किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार ने जातीय गणना कराया। नीतीश कुमार पला बदल कर फिर से भाजपा की गोद में जा बैठे हैं। अब वे आरक्षण की सीमा बढ़ाने और 95 लाख गरीब परिवारों को दो लाख रुपए की सहायता देने की घोषणाओं से पल्ला झाड़ने की फिराक में है। भूमि सर्वे के नाम पर गरीबों को उजाड़ने और स्मार्ट मीटर के नाम पर उनका खून चूसने के नीतीश कुमार के अभियान को हम लागू नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव एक झांकी है। भाकपा (माले) प्रत्याशी को इतने भारी मतों से जितना है कि भाजपा को अगले चुनाव में उतरने की हिम्मत न हो और डबल इंजन सरकार सत्ता से बेदखल हो जाए।

यह भी देखें :

सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह केवल उपचुनाव नही पूरे देश को संदेश देगा। हम इसे जीतेंगे ही, साथ ही 2025 का चुनाव भी जीतेंगे और इंडिया गठबंधन सरकार बनेगी। हम कलम और नौकरी बांटते हैं वे तलवार और त्रिशूल बांटते हैं। हम बोले कि मुख्यमंत्री बनेंगे तो 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे। और दिया। स्किम वर्कर्स का मानदेय बढ़ाया। हम फिर आएंगे तो जीविका दीदियो का सवाल हल करेंगे। भाजपा ने रेल बेच दिया, सेना की भर्ती खतम कर दी। वे बेरोजगारी, महंगाई की बात नहीं करते, नफरत और उन्माद की बात करते हैं। लोगों को लड़ाने का काम करते हैं। हमें नए सोच का नया बिहार बनाएंगे। हम संविधान, धर्मनिरपेक्ष बचाने वाले हैं। हम तरारी जीतेंगे तो बिहार जीतेंगे।

INDIA All 1

सभा को संबोधित करते हुए वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने कहा कि देश मे नफरत की राजनीति हो रही है। गरीब और दलितों की पर हलक तेज हुआ है। वहीं ताकत आज आपजे सामने खड़ी है। ये ताकते हिन्दू और मुस्लिम कर देश को बांटने का काम कर रहें हैं। इस लिए आप राजू यादव को जीता कर विधानसभा भेजे यह चुनाव ट्रेलर है 2025 में हमे पूरी ताकत से लड़कर तेजस्वी यादव को मुख्य मंत्री बनाना है। ताकि गरीबों दलितों अल्पसंख्यककों को अपना अधिकार दिला सकें। हम सभी सीटों पर चुनाव जीत रहें हैं।

INDIA All 4

इस कार्यक्रम में स्वदेश भट्टाचार्य, मीना तिवारी, सांसद सुदामा प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, उम्मीदवार राजू यादव, वीरेंद्र गुप्ता, अजित कुमार सिंह, अरुण सिंह, फतेबहादुर सिंह, महानन्द सिंह, किरण देवी, मनोज मंज़िल, आदिब रिजीवी, बीके सिंह, बीरबल यादव, मुकेश बिंद, सुनिल कुमार यादव, कयामुद्दीन अंसारी, सबीर कुमार, इंदु सिंह, लाल बिहारी यादव, हकिम प्रसाद और सलाम कुरैसी मौजूद थे। सभा की अध्यक्षता लाल बाबू यादव और संचालन जवाहरलाल सिंह ने किया।

यह भी पढ़े : बेलागंज में गरजे लालू, कहा- BJP को मूली की तरह उखाड़ फेंकेंगे

नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार के रैली से कर रहे देश संबोधित
03:20:00
Video thumbnail
पहलगाम हमले के विरोध में रांची में RJD का कैंडल मार्च, लोगों में दिखा आक्रोश | Ranchi | 22Scope
06:31
Video thumbnail
कोयलांचल की बड़ी खबरें। Dhanbad News। Jharia news। Jharkhand News।
05:34
Video thumbnail
आजसू नेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा हुई CYBER BULLYING का शिकार। आरोपी गिरफ्तार
01:47
Video thumbnail
Chainpur में कृषि मेला सह कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हुए शामिल
04:40
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News@22SCOPE Big News | (24-04-2025)
12:25
Video thumbnail
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रांची में कैंडल मार्च, कई नेता हुए शामिल |22Scope
11:23
Video thumbnail
इंस्टाग्राम पर फर्जी वीडियो डालने वाला आरोपी धराया, आजसू युवा नेत्री ने थाना में की थी शिकायत
03:12
Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08