राजधानी राँची के मौसम में काफ़ी बदलाव देखने को मिला है. बिरसा कृषि विश्व विद्यालय के मौसम विभाग के डॉक्टर ए. वदूद ने बताया कि राज्य में सिंचाई की व्यवस्था बहुत अच्छी न होने के कारण ज़्यादातर खेती बारिश पर आधारित है. इस साल बारिश के स्थिति काफ़ी अच्छी रही है. जिस कारण किसानों को काफ़ी लाभ मिल रहा है और आगे भी मिलने के आसार नज़र आ रहें है. अभी के इस मौसम से किसानों की फसल को भी फ़ायदा मिलेगा.
डॉक्टर ए. वदूद ने कहा की फसल को बारिश के साथ साथ खुले आसमान की भी ज़रूरत पड़ती हैं, क्योंकि फसलों को बढ़ने के लिए जितनी ज़रुरत पानी की है उतनी ही ज़रुरत सूर्य की किरणों की भी है. लगातार बारिश से फ़सलों को नुक़सान भी पहुँच सकता है.
बंजर भूमि पर लेमन ग्रास की खेती कर महिलाओं ने दिखलाई स्वावलम्बन की राह