कटिहार : कटिहार में बाल सुधार गृह फिर से विवादों में है। इसी महीने का ये दूसरी घटना है। जब एक बार फिर बाल सुधार गृह में रहने वाली नाबालिक फरार हो गई है। हालांकि इस बार मामला जरा हटकर है। बाल सुधार गृह के कर्मी जब दोनों नाबालिक को इलाज के लिए बगल के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे तो उसी समय दोनों नाबालिक वहां से भाग निकले। बाल सुधार गृह के कर्मी और प्रशासनिक तत्परता से एक लड़की को तो बरामद कर लिया गया है लेकिन दूसरी लड़की जिसकी उम्र लगभग 17 साल है वह अब तक फरार है। उधर, इस घटना के बाद प्रशासन की टीम पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। बताते चलें कि इसी महीने में दो लड़की इसी बाल सुधार गृह से फरार हो गई थी, जो अब तक बरामद नहीं हुई है। फिलहाल कटिहार के इस बाल सुधार गृह से ऐसा मामला सामने आने के बाद लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।
यह भी पढ़े : बेजुबान के साथ बर्बरता, Mail पर कंप्लेन, फिर Katihar पुलिस का एक्शन…
यह भी देखें :
रतन कुमार की रिपोर्ट