रांची: जैसे-जेसे चुनाव की तारिख झरखंड में नजदीक आ रही है वैसे वैसे बीजेपी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर रही है. बीजेपी की ओर से 14 में से 13 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है.
एक सीट आजसू के लिए छोड़ा गया है जिस पर उम्मीदवार की घोषणा जल्द हो जाएगी. बीजेपी के उम्मीदवार अपने क्षेत्र में जनसंपर्क से लेकर चुनाव प्रचार शुरु कर चुके हैं.
दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन अब तक अपने ऑफिसियल उम्मीदवारों की सूची झारखंड के लिए जारी नहीं कर पाया है. विपक्षी गठबंधन की ओर से कुछ जनप्रतिनिधि खुद को पार्टी का चयनित उम्मीदवार बताकर जनसंपर्क अभियान शुरु कर चुके हैं. लेकिन वहां भी संशय की स्थिति बनी हुई है.
विपक्षी गठबंधन की रणनीति समझ से परे दिख रही है. सूत्र बता रहे हैं झारखंड में विपक्षी गठबंधन के बीच सीट बंटवारा भी अंतिम रुप नहीं लिया है.
लालू यादव पलामू के अलावा एक सीट और मांग रहे हैं. वहीं सीपीआई और अन्य वामदलों के साथ भी विपक्षी गठबंधन का तालमेल अभी पूरा नहीं हुआ है. इस परिस्थिति में विपक्षी गठबंधन आने वाले चुनाव में बीजेपी को कितना टक्कर दे पाएगा ये आने वाले समय में ही पता चल पाएगा.
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 14 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार बीजेपी इतिहास को दुहराते हुए नज़र आ रही है,,, जहां एक तरफ विपक्षी गठबंधन के पास जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों की संख्या काफी कम है वहीं बीजेपी जीत की रणनीति में काफी आगे निकल चुकी है.