इस बार मोदी की सरकार बैसाखी के सहारे खड़ी है – शिवानंद तिवारी

इस बार मोदी की सरकार बैसाखी के सहारे खड़ी है - शिवानंद तिवारी

पटना : राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने आज एनडीए और मोदी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि इस बार मोदी की सरकार बैसाखी के सहारे खड़ी है। इंडिया गठबंधन का कद बढ़ा है और एनडीए गठबंधन घटा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वोट अप्रत्याशित ढंग से नीचे आया है। शिवानंद ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की हवा निकल गई है। पूरे दिन 400 पार के नारा लगा रहे थे, क्या हुआ। तीन सौ पार भी नहीं कर पाए।

पीएम नरेंद्र मोदी का गिरा है ग्राफ – शिवानंद तिवारी

राजद नेता शिवानाद तिवारी ने कहा कि 2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने अपने क्षेत्र वाराणसी से लगभग चार लाख 80 हजार मतों से जीत हासिल की थी। इस चुनाव में महज एक लाख 52 हजार वोट से जीत पाए। इतना ही नहीं बल्कि गिनती के शुरुआती दौर में वे कुछ घंटे तक पीछे भी रहे। जबकि उस क्षेत्र की सभी सीटों पर भाजपा के ही विधायक हैं। मेयर भी उन्हीं का है। लखनऊ में बुलडोज़र बाबा हैं ही। इन सबके बावजूद प्रधानमंत्री के मतों में इतनी भारी गिरावट क्या दर्शाता है।

अयोध्या जैसी लोकसभा सीट हार गई बीजेपी, लल्लू सिंह 2 बार से थे सांसद – राजद नेता

राजद नेता ने कहा कि सबसे चकित करने वाली बात यह है कि अयोध्या में दो बार के भाजपा सांसद लल्लू सिंह भी चुनाव हार गए। जबकि अयोध्या में प्रधानमंत्री के रोड शो में वे उनके बगल में ही खड़े होकर हाथ हिला रहे थे। शायद श्रीराम जी को भी मालूम हो चुका है कि इनकी भक्ति दिखावा भर है। इनकी असली भक्ति तो वोट में है। इसलिए अयोध्या में इनको हराकर वहां से एक दलित प्रत्याशी को जीत दिलाकर रामजी ने जता दिया कि वे किसके साथ हैं। बिहार में लोकसभा के पिछले चुनाव में भाजपा गठबंधन को 40 में 39 सीट मिली थी। इस बार उनकी आठ सीट घट गई। बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक आदि में भी भाजपा घट गई। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन लगभग दोगुना हो गया।

यह भी पढ़े : कांग्रेस नेता ने कहा- देश में बन रही है इंडिया गठबंधन की सरकार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: