DM की मौजूदगी में हजारों लीटर शराब हुआ नष्ट

DM की मौजूदगी में हजारों लीटर शराब हुआ नष्ट

जहानाबाद : जहानाबाद उत्पाद विभाग के कार्यालय परिसर में आज शुक्रवार को डीएम अलंकृत पांडे के मौजूदगी में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से जब्त किए गए करीब एक हजार लीटर विदेशी एवं देशी शराब को विनिस्ट किया गया। इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और ऐसे में जिले में पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा विशेष तौर पर अभियान चलाया जाता है।

इस दौरान शराब के कारोबार में लिप्त रहने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई की जाती है और शराब को भी जब्त किया जाता है। समय-समय पर जिलाधिकारी के निर्देश पर विनिष्टीकरण करने की कार्रवाई की जाती है। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी अलंकृता पांडे के नेतृत्व में जहानाबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से जब्त किए गए 1000 लीटर से अधिक शराब को विनिष्ट किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव और होली के मद्देनजर भी शराब के कारोबार करने वालों के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम एवं पुलिस विभाग की टीम लगातार अभियान चला रही है। ताकि शराब के कारोबार पर अंकुश लगाए जा सके।

यह भी पढ़े : होली को लेकर जहानाबाद जिला प्रशासन रहेगी मुस्तैद, डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Share with family and friends: