पटनाः डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर सैकड़ो की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी संघ पटना के गर्दनीबाग पहुंचे. शिक्षक अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर प्रशाशन के सभी गेट को लॉक किया. गर्दनीबाग धरना स्थल के अंदर सैकड़ो की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
Highlights
डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग
वहीं शिक्षक संघ के नेता ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीयोजितों को राजकर्मियों का दर्जा देने के वादा किया था. साथ ही समान काम का समान वेतन देने का आश्वासन भी दिया था. उस वादे को पूरा करे तेजस्वी. साथ ही उन्होंने शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की जांच की मांग की.