मुंगेर: नए साल में ऋषि कुंड पर जुटे हजारों सैलानी

मुंगेर : नए साल पर खड़गपुर की तराई में स्थित ऋषि कुंड पर हजारों सैलानी जुटे. जहां पिकनिक मना कर नव वर्ष का स्वागत किया. वहीं क्षेत्र में मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख, समृद्धि, संपन्नता, स्वास्थ्य आदि के मन्नतें मांगे.

ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है ऋषि कुंड

मुंगेर मुख्यालय से लगभग 20 किमी एनएच 80 से पाटम जाने वाले रास्ते के आखरी छोर पर पहाड़पुर वनवर्षा के समीप स्थित है. इस स्थान का नाम प्रसिद्ध ऋषि श्रृंग के नाम पर रखा गया है. मुंगेर के ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है ये ऋषिकुंड. यहां प्रत्येक तीन साल में मलमास के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है.

नए साल पर: आकर्षण का केंद्र है गर्म झरना

भू-गर्भ में गंधक की मात्रा अधिक होने के कारण 24 घंटे गर्मजल की धारा प्रवाहित होती है. जहां से जल प्रवाहित हो रही है .पर्यटकों के बीच यहां का गर्म झरना आकर्षण के केंद्र बिंदू में रहता है. ठंड के मौसम में इस झरने का पानी हल्का गर्म हो जाता है जिसमें स्नान करने के लिए दूर दराज से पर्यटक आते हैं. साथ ही नए साल के मौके पर लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं. यहां पर एक डैम का निर्माण भी किया गया है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है.

गर्म जल में स्नान करने से बीमारियों से मिलता है छुटकारा

यहीं भगवान शिव को समर्पित एक बहुत प्राचीन मंदिर है जो भक्तों के बीच काफी लोकप्रिय है. प्राकृतिक सौंदर्य के बीच गर्म जल के लिए प्रसिद्ध है ऋषिकुंड. पहाड़ की तराई से साल भर निकलने वाले गर्म जल से न सिर्फ लोग स्नान करते हैं, बल्कि इसका सेवन कर खुद को स्वस्थ भी रखते हैं. यहां आने के लिए लोग निजी वाहन का उपयोग करते हैं. यहां आने वाले पर्यटकों ने बताया कि यह बहुत ही रहने का स्थान है पहाड़ की तैयारी में गर्म झरना का कुंड ऋषि कुंड की गर्म जल में स्नान करने से कई तरह के बीमारियों से छुटकारा मिलता है.

नए साल पर: अभी तक नहीं हो पाया विकास

हालांकि पर्यटकों ने बताया कि अभी तक इस ऋषि कुंड का विकास नहीं हो सका है. पर्यटक स्थल के रूप में इसे विकसित नहीं किया जा सका है. जिसके कारण यहां पर काफी गंदगी देखने को मिलती है. नहाने के बाद कपड़ा चेंज करने के लिए भी यहां पर कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है. हालांकि यहां के कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा साफ सफाई करवाई जाती है.

रिपोर्ट: अमृतेश सिन्हा

Share with family and friends: