राजधानी में दिखी अपराधियों की धमक, दो लोगों को मारा चाकू, एक की मौत

रांची : राजधानी रांची में गुरुवार की सुबह दो चाकूबाजी के मामले सामने आए हैं. पहली चाकूबाजी की घटना चुटिया थाना क्षेत्र में लॉजिस्टिक कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय के साथ घटी है. दूसरी घटना अरगोड़ा थाना क्षेत्र में घटी. चुटिया में अपराधियों ने लूटपाट की नियत से लॉजिस्टिक कंपनी के जीप को रूकवाया और लूटपाट करने लगे. जिसका कंपनी के डिलीवरी बॉय मनोहर किशन ने विरोध किया. विरोध करने पर अपराधियों ने उसे छुड़ा मार दी और वहां से फरार हो गए. आनन-फानन में जीप के ड्राइवर ने तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स पहुंचने के बाद इलाज के दौरान डिलीवरी बॉय की मौत हो गई. घटना की सूचना कंपनी के लोगों ने मृतक के परिजनों को दी. मृतक वर्तमान में हरमू के विद्यानगर में रहता था, वहीं मृतक के पूरे परिजन नेतरहाट में रहते हैं.

दूसरी घटना अरगोड़ा थाना क्षेत्र की है. जहां छिनतई के क्रम में अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है. यह घटना भी सुबह की है. जानकारी के अनुसार लोहरदगा जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए युवक अरगोड़ा से स्टेशन जा रहा था. उसी दौरान अपराधियों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया.

लूटपाट के क्रम में दोनों जगहों पर हुई चाकूबाजी

इस पूरे मामले को लेकर बताया जा रहा है कि लूटपाट करने के दौरान चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल घायल युवक अनिल मुंडा का रिम्स में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि चाकू मारने से पहले अनूप नामक युवक को अपराधियों ने पहले रूकवाया फिर मोबाइल की मांग करने लगे. मोबाइल ना देने पर उसके साथ मारपीट करने लगे. तब युवक अपनी जान बचा कर भाग निकला और बूथ में जाकर छुप गया. इसी दौरान लॉजिस्टिक कंपनी की गाड़ी उधर से गुजर रही थी. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने कंपनी की गाड़ी को रोककर कर डिलीवरी बॉय को चाकू मार दी. फिलहाल पुलिस दो मामले की जांच में जुट गई है.

 

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *