पटना : मध निषेध विभाग की टीम ने सोमवार की रात NH-30 के पास छापेमारी कर 2,646 लीटर शराब जब्त की. फतुहा थाना इलाके के सुपर चौक बाईपास NH-30 के पास छापेमारी कर एक ट्रक विदेशी शराब को पकड़ा है. ट्रक में 300 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया है. पटना मध निषेध विभाग के अवर निरीक्षक अश्वनी कुमार अपनी टीम के साथ लीड कर रहे थे. अवर निरीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि सोमवार की रात शराब तस्कर शराब की तस्करी कर दीपावली के मौके पर राजधानी पटना में करने वाले है. शराब तस्करी मामले में ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रिपोर्ट : उमेश चौबे
मुंगेर: तस्कर को छोड़ने और अवैध उगाही में शामिल ASI सहित 4 गिरफ्तार





































