Nalanda: स्वास्थ्य विभाग के तमाम कोशिशों के बावजूद डायरिया नालंदा में पांव पसार रहा है। नालंदा के बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के नवसृजित वार्ड संख्या 47 के काको बीघा में दो दिनों में तीन बच्चों की मौत डायरिया की चपेट में आने से हो गई। दो बच्चे एक ही परिवार के हैं। दोनों मृतक रंजीत पांडेय की पांच वर्षीय परिधि कुमार और परी कुमारी है वहीं एक कारू सिंह का 11 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार है।
मामले में परिजनों ने बताया कि अचानक उल्टी दस्त की शिकायत हुई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान गुरुवार को एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दूसरी बच्ची की मौत शुक्रवार को हो गई। इलाज के दौरान डॉक्टर ने बताया कि दोनों बच्चों को डायरिया हो गया है। डॉक्टर ने पटना ले जाने के लिए कहा था लेकिन पैसे के अभाव में पटना नहीं ले जा सके।
नालंदा में इलाज के दौरान दोनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतक बच्चियों की तीसरी बहन को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक गोलू के परिजनों ने बताया कि अचानक से उल्टी दस्त हुआ तो उसे दवा ला कर खिलाया। लेकिन उसकी तबियत और बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई।
मामले में मोहल्ला के निवासी अरुणेश यादव ने बताया कि 19 अगस्त से डायरिया का प्रकोप पूरे गांव में फ़ैल गया है, किसी भी प्रकार का सरकारी स्तर पर सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। यहां तक कि सरकारी अस्पतालों में भी डायरिया पीड़ितों का इलाज बेहतर ढंग से नहीं किया जा रहा है। लोग अपने स्तर से निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। दो बच्चियों की मौत पैसे के अभाव में हो गई जबकि करीब 50 से 60 लोग डायरिया से पीड़ित हैं।
वार्ड नंबर 47 के वार्ड प्रतिनिधि धनपत कुमार ने बताया कि पीने का पानी का किसी प्रकार का कोई व्यवस्था नहीं है। नगर निगम के अधिकारियों को कई बार इस मामले में अवगत कराया गया लेकिन कोई पहल नहीं की जा रही है। वर्तमान समय में जो नल से जल लोगों के घरों तक पहुंच रहा है उसमे कई जगहों पर लीकेज है जिसके कारण लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
डायरिया के बारे में भी अधिकारियों को बताया गया है लेकिन साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर और कचरा उठाव का काम अब तक नहीं कराया गया है। मामले में बिहारशरीफ प्रखंड के बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मेडिकल की टीम को तैनात किया गया है। ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा है, अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए वरीय अधिकारियों को अवगत कराया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Vidyapeeth Academy के 12 वर्ष पूरे, निदेशक ने खुशी जताते हुए कहा…
नालंदा से राजा कुमार की रिपोर्ट
Nalanda Nalanda Nalanda Nalanda Nalanda
Nalanda