मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया थाना क्षेत्र का खड़तरी मठकोलासी गांव में कोचिंग पढ़ने जा रहे तीन बच्चों की पानी भरे गड्ढ़े में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो लड़की और एक लड़का है। बच्चे अपने घर से पैदल सेमरा गांव में कोचिंग क्लास करने जा रहा थे। रास्ते में पानी भरे गड्ढ़े में डूबने से तीनों की मौत हो गई।
बताया जाता है कि करीना कुमारी, सम्मी कुमारी और अभिनव कुमार कोचिंग क्लास करने बगल के सेमरा गांव जा रहे थें। बच्चे खेतों के रास्ते से जा रहे थे। इसी दौरान एक बच्चा का पैर फिसलने से बगल के पानी भरे गड्ढ़े में गिर गया। उस बच्चे को बचाने की कोशिश में दोनों बच्चियां भी गड्ढ़े में डूब गई। तीनों बच्चों के शव को ग्रामीणों ने गड्ढ़े से बाहर निकाला।
मृतकों में करीना कुमारी चिरैया थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव के रहने वाले हरेंद्र पंडित की बेटी थी। वह अपने मामा छठू दास के यहां मठकोलासी गांव आई थी और बच्चों के साथ कोचिंग क्लास करने जा रही थी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्टः धर्मेन्द्र