बोकारो पुलिस लाइन में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, बोकारो टीम ओवरऑल चैंपियन

Bokaro: बोकारो पुलिस लाइन मैदान में आयोजित तीन दिवसीय कोयला क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का समापन भव्य कार्यक्रम के साथ हुआ। बुधवार से शुरू हुई यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक पूरी ऊर्जा, उत्साह और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रही। इस खेल प्रतियोगिता में बोकारो और धनबाद जिले के कुल 224 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स सहित कई खेलों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया।

55 4 22Scope News

बोकारो टीम बनी ओवरऑल चैंपियन:

तीन दिनों तक चले रोमांचक मुकाबलों के बाद इस वर्ष की प्रतियोगिता में बोकारो टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। खिलाड़ियों के प्रदर्शन को अधिकारियों और दर्शकों ने खूब सराहा।

Content English Vedanta Quarter Page page 0001 22Scope News

समापन समारोह में मौजूद रहे कई वरिष्ठ अधिकारी:

14 नवंबर को आयोजित समापन समारोह में कोयला प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुनील भास्कर, उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह सहित विभाग के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। समारोह का माहौल जोश से भरा हुआ था और खिलाड़ियों के उत्साह ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

Content Hindi Vedanta Quarter Page page 0001 22Scope News

टीम भावना और फिटनेस को बढ़ावा देने वाला आयोजन – IG सुनील भास्कर:

समारोह में संबोधित करते हुए IG सुनील भास्कर ने कहा कि ऐसे आयोजन सुरक्षा बलों और विभागीय कर्मियों के बीच टीम भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतिस्पर्धा न केवल खिलाड़ियों के मनोबल और अनुशासन को मजबूत करती है बल्कि मानसिक संतुलन और शारीरिक फिटनेस को भी बढ़ावा देती है। विभाग भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहन देगा।

विजयी खिलाड़ियों को किया गया सम्मानितः

समापन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए। खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धियों पर खुशी जाहिर की और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टः चुमन कुमार

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img