बांका: बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के कोशलपुर गांव में सोमवार की शाम बजे सड़क दुर्घटना में बाइक चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी कोशलपुर निवासी लखन राम, बाइक चालक अमरपुर वार्ड नंबर आठ निवासी चिंटू कुमार, व कुतुमगंज निवासी खुशबू देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉक्टर अपूर्व अमन के द्वारा कर लखन राम की गंभीर अवस्था देख भागलपुर रेफर कर दिया।
Highlights
जख्मी लखन राम के परिजन ने बताया कि वह शिव मंदिर के समीप टहल रहे थे तभी बाइक चालक चिंटू ने टक्कर मार दिया। वहीं चिंटू ने बताया की अमरपुर बस स्टैंड से खुशबू देवी को लेकर उनके संबंधी के यहां पहचाने जा रहे थे तभी यह दुर्घटना घटित हुई। मोके से डायल 112 की पुलिस रमन कुमार के द्वारा सभी ज़ख्मियों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- पर्व के मद्देनजर रेलवे चलाएगी Festival Special Train, वंदे भारत, तेजस समेत…
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट
banka banka
Banka