Sunday, September 7, 2025

Related Posts

Chatra में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की भयंकर टक्कर में तीन की मौत

Chatraचतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में तलशा स्कूल के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर के कारण यह दर्दनाक घटना घटी. मृतकों में से एक की पहचान गोवा खुर्द गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ बिल्ला गंझू के रूप में हुई है, जो एक बस में कंडक्टर का काम करता था. अन्य दो मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.

पिकेट थाना प्रभारी राहुल दुबे ने बताया कि हादसा तलशा स्कूल के पास हुआ, जहां दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. अन्य मृतकों की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के क्षेत्रों में जांच कर रही है.

Chatra : मौत की खबर से गांव में छाया मातम

वीरेंद्र की मौत की खबर सुनकर गोवा खुर्द गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों के अनुसार, वीरेंद्र एक मिलनसार और मेहनती व्यक्ति था, जिसकी अचानक मृत्यु ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया. हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए.

घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए तफ्तीश तेज कर दी है. इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन चलाने के खतरों को उजागर किया है. पुलिस ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और तेज रफ्तार से वाहन न चलाने की अपील की है.

शशांक शेखर की रिपोर्ट–

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe