बेगूसराय: बेगूसराय में बुधवार को अचानक रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल हो गया जब तीन व्यक्ति एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए। हालांकि वक्त रहते तीनों ने सूझबूझ और संयम से काम लेते हुए ट्रेन के नीचे पटरी के बीच लेट गए जिससे उनकी जान बच गई। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पूरी ट्रेन गुजरने के बाद जब लोगों ने तीनों को सही सलामत देखा तब जा कर चैन की सांस ली।
यह भी पढ़ें – किसानों ने रोकी भारतमाला प्रोजेक्ट का काम, प्रदर्शन के दौरान जेसीबी किया क्षतिग्रस्त…
मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी रुकी हुई थी। इस दौरान लोग उसके नीचे से आरपार कर रहे थे तभी अचानक मालगाड़ी चल पड़ी। अचानक मालगाड़ी चलने से वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग चिल्लाने लगे, लेकिन इस दौरान सूझबूझ का परिचय देते हुए तीनों व्यक्ति ट्रेन के नीचे पटरी के बीच लेट गए जिससे उनकी जान बच गई। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- निगरानी के हत्थे चढ़े एक और सरकारी कर्मी, इस काम के लिए 15 हजार रुपए लेते हुए…
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट