Ranchi : रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ITI बस स्टैंड में गांजा का कारोबार करने वाले गिरोह के तीन तस्करों को गांजा के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है वहीं अन्य तस्करों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 6 किलो गांजा भी बरामद किया है।

ये भी पढ़ें- Bokaro हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट, रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता…
Ranchi : 6 किलो से ज्यादा गांजा बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक रांची एसएसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गुप्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची के सुखदेव नगर, पंडरा ओपी सहित पुंदाग इलाके में छापेमारी करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें- Breaking : घूस लेते रंगेहाथ धराया नामकोम थाने का दारोगा, एसीबी की बड़ी कार्रवाई…
सिगरेट में भरकर बेचते थे गांजा
छापेमारी के तहत पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों के ITI बस स्टैंड, मधुकम सहित मुंडला पहाड़ इलाके में छापेमारी की। इस दौरान आरोपियों के घर से भारी मात्रा में छुपाकर रखा हुआ गांजा बरामद किया गया वहीं कई तस्कर दुकान में छिपा कर गांजा का कारोबार करते हुए रंगेहाथ पकड़ाए।
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : जुगसलाई थाना के 8 पुलिसकर्मी एक साथ हो गए सस्पेंड, जाने क्या है पूरा मामला…
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दुकान से सिगरेट भी बरामद किया है। सिगरेट में भरकर तस्कर गांजा बेचते थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 6 किलो से भी ज्यादा गांजा बरामद किया है। आरोपियो को गिरफ्तार कर पुलिस फिलहाल मामले में पूछताछ कर रही है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–
Highlights