जमशेदपुर: जमशेदपुर सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र स्थित लकड़ा कोचा मोड़ पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सभी जमशेदपुर के बारीडी इलाके के रहने वाले थे।
रक्षाबंधन पर बहन के घर गए थे युवक
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक बीती रात अपनी बहन के घर चायबासा गए थे। रविवार सुबह लौटते समय उनकी बाइक की टक्कर एक हाईवा ट्रक से हो गई। हादसा इतना भीषण था कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हाईवा चालक फरार, परिजनों का आक्रोश
दुर्घटना के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हाईवा मालिक को बुलाने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया।
मुआवजे की मांग और पुलिस हस्तक्षेप
आक्रोशित परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां बनी वजह?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब बाइक सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से टकरा गई। परिजनों का आरोप है कि सड़कों पर खड़े भारी वाहनों के कारण दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Highlights