Ranchi : राजधानी रांची से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां बुढ़मू थाना क्षेत्र के तिरू फॉल में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई है। तीनो पिकनिक मनाने के लिए तिरु फॉल में आए थे इसी दौरान नहाने के क्रम में डूबने से इनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों छात्रों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand के लिए गर्व के पल, राष्ट्रपति ने झारखंड की बेटी सलीमा टेटे को अर्जुन पुरस्कार से किया सम्मानित…
Ranchi : पिकनिक मनाने के लिए तिरु फॉल आए थे युवक
मृतकों की पहचान अंकुर कुमार, दीपक गिरी और आशीष कुमार के रुप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक तीनों चान्हो के करकट गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। अंकुर और आशीष रिश्ते में भाई बताए जा रहे हैं जबकि दीपक उनका पड़ोसी है। हालांकि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
ये भी पढ़ें-Pakur Crime : खिड़की का ग्रील तोड़कर ऑफिस के अंदर घुसे और 4 लाख नगद लेकर फरार, जांच में जुटी पुलिस…
मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक पिकनिक मनाने के लिए तिरु फॉल आए थे। इसी दौरान तीनों ने नहाने का मन बनाया और नहाने के लिए फॉल में उतरे। नहाने के दौरान आशीष पानी में डूबने लगे उसे बचाने के लिए अंकुर और दीपक भी पानी में उतरे इसी दौरान तीनों गहरे पानी में डूबने लगे।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से चलेगा सघन अभियान, NCVBDC टीम ने किया रिव्यू
तीनों को डूबता वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरु किया जिसे सुनकर मौजूद गोताखोर वहां आए और तीनों को काफी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला। आनन-फानन में तीनों को नजदीकी अस्पताल मे ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Highlights