पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण में बकरी चराने के लिए गए एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना मानपुर थाना क्षेत्र के मंगुराहा रेंज की है। मृतक की पहचान महतो के रूप में की गई। मामले में बताया जा रहा है कि बाघ ने हमला कर मार दिया और शव को खींच कर जंगल की तरफ करीब दो सौ मीटर तक ले गया फिर भाग गया। परिजनों ने बताया कि मृतक सुबह पांच बजे बकरी चराने के लिए जंगल की तरफ गए थे। कुछ देर बाद सारी बकरियां खुद घर आ गई लेकिन मृतक घर नहीं लौटे।
परिजनों को शक हुआ तो वे जंगल की तरफ गए जहां उनका शव पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मामले में पश्चिम चंपारण वनरक्षक डॉ नेषामणि ने बताया कि गांव जंगल से सटा हुआ है। मृतक बकरी चरा रहा था तभी जंगल से निकल कर बाघ ने हमला कर दिया जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच कर बाघ को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Rain के 24 घंटे बाद भी सड़कें बनी हुई है तालाब, बेगूसराय के इस मोहल्ले में…
पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट
Goat Goat
Goat
Highlights