केस को हल्का करने के लिए दारोगा ले रहा था रिश्वत, निगरानी टीम ने दबोचा रंगे हाथ

जहानाबाद : जिले से एक दारोगा को रिश्वत लेते हुए निगरानी विभाग ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी दारोगा से पूछताछ की जा रही है. मामले में बताया जाता है कि जिले के घोषी थाना के दारोगा उपेंद्र प्रसाद मेहता छेड़खानी के केस की डायरी को हल्का करने के लिए दस हजार रुपए की डिमांड की थी. जिसमें निगरानी के पास शिकायत की गई थी.

केस को हल्का करने की शिकायत के बाद निगरानी की टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी. आरोपी दारोगा जैसे ही घोसी थाने के सामने पीड़ितों से पैसे लेने लगा, निगरानी ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया. जिसके बाद निगरानी टीम दारोगा को पकड़कर अपने साथ ले गई.

रिपोर्ट: गौरव

You can follow us on Facebook @22scope or watch us live on www.22scope.live

You can also watch our youtube channel www.youtube.com/22scope

 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − three =