नई दिल्ली: बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है और विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल और गठबंधन अभी से तैयारी में जुटी हुई है। गठबंधन में भी पार्टियां सीट शेयरिंग को लेकर अभी से फार्मूला बनाने में जुट गई है। इसी कड़ी में Congress आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सीट शेयरिंग में राजद पर दबाव बनाने के लिए अपनी पूरी तैयारी में जुट गई है। कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही प्रदेश और जिला स्तर के नेता जमीनी स्तर पर पसीना बहा रहे हैं और पार्टी की मजबूती की कोशिश में जुटे हुए हैं।
Highlights
बिहार में Congress की मजबूती के लिए लगातार हो रही बैठकें
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में बिहार Congress के नेताओं की बैठक होने जा रही है। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू के साथ ही बिहार के सभी विधायक, विधान पार्षद, सांसद और पार्टी के वरीय नेता मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि 12 मार्च को होने वाली बैठक आज होने जा रही है जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियां बनाई जाएँगी। बैठक में गठबंधन के दलों के साथ भी समन्वय बनाने पर चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें – संस्कृति मंत्रालय ने दी Bihar को बड़ी सौगात, पटना और गया में…
वहीं रविवार को पटना में स्थित Congress कार्यालय में Congress के मीडिया और पब्लिक सिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने प्रवक्ताओं, मीडिया पैनेलिस्ट और संभावित प्रवक्ताओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए और सभी को प्रशिक्षण दिया। बता दें कि बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए जहां पिछले महीने ही राहुल गांधी दो बार पटना आये तो बिहार प्रभारी कृष्णा अल्ल्वारू लगातार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में पलायन रोको यात्रा के माध्यम से युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने में लगे हुए हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – BSEB आज जारी करेगा इंटर का रिजल्ट, यहां देख सकते हैं छात्र…