Saturday, September 27, 2025

Related Posts

आज Bokaro Band का ऐलान, भारी संख्या में लोग सड़क पर…

Bokaro Band : बीएसएल (Bokaro Steel Plant) में नियोजन की मांग को लेकर गुरुवार को हुए लाठीचार्ज में युवक प्रेम महतो की मौत के बाद शुक्रवार को बोकारो बंद का एलान किया गया। आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धनबाद बोकारो के मुख्य मार्ग पर जाम कर अपने विरोध प्रदर्शन को और उग्र बना दिया। इस बंद का असर बोकारो जिले के महुदा क्षेत्र में साफ देखा गया।

Bokaro Band के दौरान पुलिस से उलझते स्थानीय लोग
Bokaro Band के दौरान पुलिस से उलझते स्थानीय लोग

Bokaro Band : प्रेम महतो की मौत के बाद आक्रोश में स्थानीय

प्रेम महतो की मौत के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा और आक्रोश का माहौल है। बंद के समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एकजुट हुए हैं और सभी ने मिलकर इस आंदोलन में हिस्सा लिया है। विरोध प्रदर्शन में स्थानीय लोग भी सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं और सरकार से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं।

l7yuui Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

बंद के दौरान भारी पुलिस बल तैनात

महुदा क्षेत्र में बंद का असर खासतौर पर ट्रांसपोर्ट सेवाओं पर पड़ा है। कतारबद्ध तरीके से ट्रांसपोर्ट गाड़ियां महुदा क्षेत्र के तेलमोचों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। मार्गों पर जाम की स्थिति बनी हुई है और यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।

l67y6 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

संगठनों का कहना है कि जब तक प्रेम महतो की मौत की न्यायपूर्ण जांच नहीं होती और बीएसएल में नियोजन की मांग पर सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। बंद के दौरान कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तनाव की स्थिति भी बनी रही, लेकिन स्थिति अभी नियंत्रण में है।

तापेश कुमार महतो की रिपोर्ट–

 

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe