पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। पिछले चार दिनों के सत्र के दौरान सदन में विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों को लेकर काफी हंगामा किया और उम्मीद जताई जा रही है कि सदन के आखिरी दिन की कार्यवाही के दौरान भी विपक्ष हमलावर रहेगा। शीतकालीन सत्र के दौरान पिछले चार दिनों में विपक्ष ने विधानसभा सदन के बाहर और अंदर आरक्षण, वक्फ संशोधन बिल और स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर हमलावर रहा। इस दौरान विपक्ष ने सड़क पर भी प्रदर्शन किया तो सदन की कार्यवाही के दौरान वाक आउट भी किया।
माना जा रहा है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विपक्ष अब सीएजी को लेकर हंगामा करेगा। इसके साथ ही एक बार फिर विपक्ष रोजगार और सरकारी नौकरी को मुद्दा बना सकता है और खाली पड़े सीटों पर नियुक्ति प्रक्रिया में देरी का आरोप लगा हंगामा कर सकता है। विपक्ष स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों के रिक्त पदों पर जल्द बहाली को लेकर भी हंगामा कर सकता है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Bihar: रोजगार पर विपक्ष का वार या नीतीशे कुमार…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Vidhan Sabha Vidhan Sabha
Vidhan Sabha