Monday, July 28, 2025

Related Posts

आज जारी होगा JAC मैट्रिक रिजल्ट 2025, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन करेंगे घोषणा

रांची: JAC आज यानी 27 मई 2025 को मैट्रिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। जैक के सचिव जयंत मिश्रा ने बताया कि छात्र-छात्राएं दोपहर 12:30 बजे से jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे।

रिजल्ट जारी करने से पहले सुबह 11:30 बजे जैक ऑडिटोरियम में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और रिजल्ट की औपचारिक घोषणा करेंगे।

झारखंड बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 11 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में राज्यभर के कुल 4.33 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।

JAC रिजल्ट ऐसे चेक करें:

  • सबसे पहले जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  • Jharkhand 10th Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।

  • अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।

  • लॉग इन करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष यानी 2024 में जैक ने 10वीं का परिणाम 19 अप्रैल को जारी किया था, जिसमें 90.39 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। इस वर्ष भी बेहतर परिणाम की उम्मीद की जा रही है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe