कल MCD मेयर-डिप्टी मेयर का होने वाला चुनाव टला, ये रहा कारण

MCD

दिल्ली. खबर सियासत से है। कल होने वाले दिल्ली MCD का चुनाव टल गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मेयर चुनाव के लिए प्रीसाइडिंग ऑफिसर तय नहीं होने की वजह से यह चुनाव टाला गया है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है, ‘चंडीगढ़ की तरह दिल्ली में भी BJP और उनके LG साहब दिल्ली की जनता के द्वारा MCD में चुनी सरकार को हटाने की साजिश रच रहे हैं।’

MCD चुनाव में AAP को कांग्रेस का समर्थन

बता दें कि कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि दिल्ली के MCD मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों को कांग्रेस समर्थन करेगी। आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर लिखा, ’26 अप्रैल को होने वाले MCD मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में कांग्रेस ने AAP के उम्मीदवारों के समर्थन का ऐलान किया। हम देशभर में तानाशाही शक्ति के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं और इस जंग को जीतेंगे।’

दिल्ली में कांग्रेस-आप का गठबंधन

बता दें कि लोकसभा का चुनाव दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ मिलकर लड़ रही है। सीट शेयरिंग में कांग्रेस को तीन सीटें मिली हैं, जिन पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से उदित राज को टिकट दिया है।

Share with family and friends: