सीतामढ़ी में एक लाख इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, तीन अन्य…

सीतामढ़ी में एक लाख इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, तीन अन्य

सीतामढ़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक लाख का इनामी अपराधी अपने साथियों संग गिरफ्तार। दो को नेपाल पुलिस ने दबोचा तो दो को बिहार की पुलिस ने

सीतामढ़ी: सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां टॉप 10 में शामिल एक लाख रूपये का इनामी कुख्यात को उसके साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कुख्यात के पास से पुलिस ने हथियार और लूटे गए मोबाइल भी बरामद की है। पुलिस को गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स भी मिला है। मामले में पुलिस की तरफ से मिली जानकारी में बताया कि सूचना मिली थी कि कुख्यात इंदल महतो अपने साथियों के साथ नेपाल से भारत आने की फ़िराक में है।

सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई कर मौके पर छापेमारी की गई जहां पुलिस ने इंदल महतो को उसके तीन अन्य साथियों को साथ हथियार और ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस को दो देसी कट्टा, चार गोली के साथ ही 2.7 किलोग्राम चरस और 30 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार चारों अपराधी जिला के टॉप 10 अपराधियों में शामिल हैं और इंदल महतो के ऊपर पुलिस मुख्यालय ने एक लाख रूपये का इनाम भी रखा था।

ये भी पढ़ें: BJP ने एक बार फिर छेड़ा मंदिर का राग, सीतामढ़ी में मंदिर निर्माण के लिए…

मामले में पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर नेपाल पुलिस से संपर्क कर दो अपराधी सन्नी सिंह और जितेंद्र पटेल उर्फ़ जितेंद्र राउत उर्फ़ जेपी को नेपाल पुलिस की मदद से नेपाल से गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल और छः गोली भी बरामद की है। बताया गया कि जब नेपाल पुलिस ने छापेमारी की तो उक्त अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर भागने का प्रयास किया जिसे नेपाल पुलिस ने पैर में गोली मार कर फिर गिरफ्तार किया। वहीं छापेमारी के दौरान भागने में सफल रहे इंदल महतो और मोनू सिंह को भारत की सीमा में पुलिस ने मेजरगंज थाना के बहेरा पुरबारी ढाला के पास से गिरफ्तार किया। चारों गिरफ्तार अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है और उनके ऊपर विभिन्न थाना में दर्जनों केस दर्ज हैं।

Home

Share with family and friends: