Thursday, July 31, 2025

Related Posts

जहानाबाद में ‘मशाल 2024 खेल प्रतियोगिता संपन्न, करीब 7 हजार छात्रों ने लिया भाग…

जहानाबाद: जहानाबाद जिले के सभी 99 संकुलों में मशाल 2024 के अंतर्गत संकुल स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एथलेटिक्स, साइक्लिंग, कबड्डी, वॉलीबॉल और फुटबॉल सहित पांच प्रमुख खेल विधाओं में कुल 6955 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस  तीन दिवसीय कार्यक्रम की अनुश्रवण जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई। 24 मई को समग्र शिक्षा संकुल काजीसराय में कार्यक्रम का समापन हुआ, जहाँ जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय की उपस्थिति में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

जहानाबाद में 'मशाल 2024 खेल प्रतियोगिता संपन्न, करीब 7 हजार छात्रों ने लिया भाग...

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रश्मि रेखा एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा सुष्मिता भारद्वाज भी उपस्थित रहीं। जिला पदाधिकारी ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि खेल न केवल अनुशासन और नेतृत्व कौशल का विकास करते हैं, बल्कि शारीरिक और मानसिक रूप से युवाओं को सशक्त बनाते हैं। उन्होंने खेलों में निरंतर भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए विद्यार्थियों से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त की।

यह भी पढ़ें – पहलगाम में जम्मू कश्मीर सरकार कैबिनेट की बैठक, खेले गोल्फ और…

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विभिन्न संकुलों का भ्रमण कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता की सफलता में शिक्षकों, संकुल समन्वयकों एवं खेल प्रशिक्षकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिला स्तर की संकुल प्रतियोगिता के उपरांत, राज्य कार्यालय द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार प्रखंड स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसके माध्यम से अगले चरण के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। मशाल 2024 का यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का प्रयास है, बल्कि यह जहानाबाद जिले में समग्र शिक्षा एवं खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी है।

यह भी पढ़ें-  अनुष्का यादव के भाई ने कहा ‘मीडिया से मिली जानकारी’, लालू के फैसले को बताया…

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe