बाबा मंदिर विकास कोष से कुल 14 लाख 38 हजार 942 रुपये की आमदनी

रांची: गुरुवार को, बाबा मंदिर प्रभारी और सह-एसडीओ दीपांकर चौधरी के निर्देशानुसार, देवघर में स्थित बाबा मंदिर के सहायक प्रभारी और देवीपुर सीओ सुनील कुमार के पर्यवेक्षण में, सभी विकास कोष को खोला गया।

इसके अलावा, मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया। दान पात्र से निकले पैसों को गिनती के लिए, मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया। इससे पहले, 2 जुलाई 2023 को, बाबा मंदिर के प्रांगण स्थित सभी दानपत्रों को खोला गया था।

श्रावण मास में, भक्तों द्वारा दिए गए दान को बाबा मंदिर परिसर के 19 विकास कोष से निकाला गया। इन विकास कोष से निकले नोट और सिक्कों की अधिक मात्रा होने के कारण, सभी मंदिर कर्मियों को इसकी गिनती में शामिल किया गया।

श्रावणी मेले के पहले 2 जुलाई के बाद, गुरुवार को (13 जुलाई) लगभग 10 बजे से गिनती शुरू हुई और लगभग 4 बजे तक सम्पन्न हुई। इस दौरान, बाबा मंदिर विकास कोष से कुल 14 लाख 38 हजार 942 रुपये की आमदनी हुई।

इसके अलावा, दान पात्र से नेपाली 725 करेंसी, ऑस्ट्रेलियाई 5 डॉलर और अमेरिकी 11 डॉलर प्राप्त हुए हैं।

इस अवसर पर, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, मंदिर अधीक्षक सोना सिन्हा, शशि मिश्र, रमेश कुमार मिश्र, प्रदीप झा, संबोध कुमार, चंदन कुमार, संतोष पांडेय, भोला भंडारी आदि मौजूद थे।

बताना चाहें कि इस बार सावन 59 दिन का है और भक्तों की लगातार भीड़ इस दौरान देखने को मिल रही है। बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं और देश के हर कोने से भक्त भोले का आशीर्वाद प्राप्त करने देवघर बाबा धाम पहुंच रहे हैं।

Share with family and friends: