पटना : देश भर में आज यानी 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। पूरे देश के इस्कॉन मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। वहीं राजधानी पटना के इस्कॉन मंदिर को कल रात में शानदार तरीके से सजाया गया है। आज रात 12 बजे भव्य पूजा की तैयारी की गई है। इस्कॉन मंदिर में काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं। वहीं जन्माष्टमी को लेकर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था भी बदल दी गई है। अगर आज घर से निकल रहे हैं और इस्कॉन मंदिर के आसपास से गुजरने वाले हैं तो उससे पहले ट्रैफिक रूट को जरूर जान लें। कई रास्तों को बंद कर दिया गया है।
इस्कॉन मंदिर पटना जंक्शन और जीपीओ गोलंबर से काफी नजदीक है। ऐसे में इस मंदिर के रास्ते से होकर लोग आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, जीपीओ और पटना जंक्शन जाते हैं। मंदिर में होने वाली भीड़ के चलते श्रद्धालुओं और आने-जाने वाहनों को दिक्कत ना हो इसलिए रूट में बदलाव किया गया है।
इन रास्तों को किया गया बंद
जीपीओ गोलंबर की तरफ से ऊपर ओवरब्रिज के रास्ते अगर आयकर गोलंबर की तरफ या कोतवाली थाने की ओर जाना है तो ओवरब्रिज खत्म होते ही वाहन चालकों को पूरब की ओर घूमकर अदालतगंज होते हुए जाना होगा। जीपीओ गोलंबर की तरफ से नीचे से आने वाले वाहनों को भी इसी रूट से जाना है। ओवरब्रिज से उतरने के साथ ही कुछ दूरी पर इस्कॉन मंदिर है इसलिए रूट डायवर्ट किया गया है। हालांकि पैदल जाने वालों के लिए दिक्कत नहीं है।
यह भी देखें :
वहीं वीर चंद पटेल पथ स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय से अदालतगंज होते हुए बुद्ध मार्ग में आने वाले रास्ते पर किसी भी प्रकार के वाहन का परिचालन नहीं होगा। क्योंकि अदालत गंज से आने पर बुद्ध मार्ग में उसका कट लाइन इस्कॉन मंदिर के पास है। आयकर गोलंबर, तारामंडल, कोतवाली और डाक बंगला होते हुए स्टेशन के लिए ई-रिक्शा, टेम्पो और मिनी बस का परिचालन होगा। कोतवाली से सामने वाले रास्ते या तारामंडल के पास से बुद्ध मार्ग होते हुए स्टेशन जाने वाले रास्ते पर किसी भी प्रकार के वाहन का परिचालन नहीं होगा।
यह भी पढ़े : कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सज चुका है पटना का ISKCON Temple