Train Derail in Assam: देश में इन दिनों ट्रेन दुर्घटना की घटना में काफी वृद्धि देखी जा रही है। गुरुवार को एक बार फिर एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है। घटना असम के डिबालेंग स्टेशन की है जहां अगरतला लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस की आठ बोगियां पटरी से उतर गई। गनीमत रही की घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई और न ही कोई घायल हुआ।
घटना के बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में रेलवे अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हुए और ट्रेन को पटरी पर लाने की कवायद में जुट गए। बताया जा रहा है कि अगरतला लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस सुबह में अगरतला से चली थी। ट्रेन दोपहर के करीब 03:55 बजे डिबालेंग स्टेशन पर ट्रेन की आठ बोगी पटरी से उतर गई। दुर्घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे साथ ही दुर्घटना चिकित्सा राहत और राहत ट्रेन घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।
वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतरे हैं। कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना में ट्रेन का इंजन और पावर कार समेत आठ डिब्बे बेपटरी हुआ है। मामले में असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि ट्रेन की आठ बोगी पटरी से उतर गई है। कोई हताहत नहीं है। हम रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं जल्दी ही राहत ट्रेन मौके पर पहुंच जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
Lakhisarai के लाली पहाड़ी को दिलाई जाएगी पर्यटन की पहचान, कार्यक्रम में आयोजित
Train Derail in Assam Train Derail in Assam Train Derail in Assam
Train Derail in Assam
Highlights