ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लाह की चूड़ियां बनाने का प्रशिक्षण

हजारीबाग: एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने परियोजना प्रभावित ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लाह की चूड़ियां बनाने का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया।

32 ग्रामीण महिलाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाकर उनके कौशल विकास में बढ़ोतरी करना है ताकि वे अपनी आजीविका बेहतर ढंग से चला सकें। आयोजित यह प्रशिक्षण, लाह चूड़ी बनाने की कला पर केंद्रित था और एनटीपीसी माइनिंग एंड आईटीआई (MAITI), ढेंगा के परिसर में आयोजित किया गया।
महिलाओं को प्रशिक्षण रांची के अनुभवी कारीगरों के एक समूह के नेतृत्व में दिया गया जिनमें उन्हें लाह की चूड़ियां बनाने की बारीकियां सिखाई गई।

बेहतर प्रशिक्षण के लिए महिलाओं को छह अलग-अलग स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) में विभाजित किया गया था। इन समूहों में लक्ष्मी समूह (ग्राम- जुगरा), दुर्गा समूह (ग्राम- सिंदवारी), पूजा समूह (ग्राम- पकरी बरवाडीह), राधा कृष्ण समूह (आर एंड आर कॉलोनी), सरस्वती माता समूह (गांव- सिकरी), और गंगा समूह (आर एंड आर कॉलोनी) शामिल था।

प्रशिक्षण का समापन महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं बनाई हुई चूड़ियों से प्राप्त राशि देकर किया गया। इस मौके पर भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास और पुनर्स्थापना विभाग के महाप्रबंधक श्री पंकज ध्यान ने महिलाओं को इसी जज्बे के साथ काम करने की सलाह दी और कहा कि आपके प्रयास से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।

आपको बता दें कि कंपनी स्थायी आजीविका को बढ़ावा देने और स्थानीय समुदायों पर सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Share with family and friends: