आरक्षियों की सफलता में प्रशिक्षण कारगर साबित होगाः सीएम

JAMSHEDPUR: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज मुसाबनी के स्वासपुर में

बने सीटीसी में प्रशिक्षु आरक्षियों का हौसला बढ़ाया.

उन्होंने प्रशिक्षु आरक्षियों से कहा – आप अपने कार्यों को

बेहतर तरीके से अंजाम दे सकें, इसमें आपका प्रशिक्षण

काफी कारगर साबित होगा. आज से आप नई राह पर चलने को तैयार हैं. आप जिस क्षेत्र से जुड़ रहे हैं, वहां आपको तरह-तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आरक्षियों ने जो जो भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसका बखूबी इस्तेमाल उन चुनौतियों से निपटने में करेंगे. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर (सीटीसी में आईआरबी 1-5 के पारण परेड (पासिंग आउट परेड) में प्रशिक्षु आरक्षियों की हौसला अफजाई करते हुए ये बातें कही. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आकर्षक परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली.

22Scope News

प्रशिक्षु आरक्षियों ने ईमानदारी के साथ कर्तव्य निर्वहन की ली शपथ


मुख्यमंत्री की उपस्थिति में प्रशिक्षु आरक्षियों ने देश और राज्य सेवा का संकल्प तथा अपने दायित्व और कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी, निष्ठा, परिश्रम, हर्ष और नम्रता के साथ करने की शपथ ली. मुख्यमंत्री ने सभी प्रशिक्षु आरक्षियों को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी.


बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था हो: CM


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तरह-तरह के हो रहे अपराध से निपटने की बड़ी चुनौती पुलिस के सामने है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को अत्याधुनिक तकनीकों के साथ-साथ बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण मिले, इस पर सरकार का विशेष जोर है, ताकि सामान्य अपराधों के साथ साइबर अपराध और आर्थिक अपराध से जुड़े अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दे सकें. उन्होंने कहा कि आरक्षियों की सेवा राज्य और जन-जन की सुरक्षा तथा विधि व्यवस्था के अलावा चुनाव समेत कई अन्य कार्यों में ली जाती है. ऐसे में आप अपनी कार्यों को बेहतर तरीके से अंजाम दे सकें, इसमें आपका प्रशिक्षण काफी कारगर साबित होगा।

‘इस ट्रेनिंग सेंटर को देश के बेहतरीन ट्रेनिंग सेंटर बनाने की कार्य योजना बनाएं’

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर, मुसाबनी को

जीवंत बनाए रखने की कार्य योजना अधिकारी तैयार करें।

इसमें प्रशिक्षण के साथ अन्य क्षेत्रों में इसके इस्तेमाल

किए जाने की संभावनाओं को तलाशें, ताकि इसे देश के बेहतरीन प्रशिक्षण केंद्र के रूप में शामिल किया जा सके.

Share with family and friends: