38.4 C
Jharkhand
Thursday, April 18, 2024

Live TV

आम लोगों तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अधिकारियों को दिया निर्देश

जमशेदपुर : झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री पूर्वी सिंहभूम जिले के प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला समाहरणालय सभागार में सभी विभागों के कार्यों का विस्तृत ब्यौरा लिया. साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को सरकारी योजनाओं को आम लोगों तक सुगमता से पहुंचाने का निर्देश दिया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि पिछली सरकार की विफलताओं के कारण महत्वपूर्ण योजनाएं धरातल पर नहीं उतर सकी. योजनाएं तो पास हो गई, लेकिन उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया गया. बागबेड़ा गोविंदपुर जलापूर्ति परियोजना के संबंध में मंत्री ने बताया कि गोविंदपुर परियोजना लगभग पूरी हो चुकी है. बागबेड़ा जलापूर्ति योजना भी जल्द ही पूरा हो जाएगा कुछ वित्तीय स्थिति खराब थी, लेकिन उनके प्रयास से उसमें सुधार कर दिया गया है.

उन्होंने चाईबासा जलापूर्ति योजना में अनियमितता की शिकायत मिलने पर जेई सहित चार अधिकारियों को निलंबित करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई का निर्देश देने की बात कही. वहीं दूसरे सत्र में मंत्री ने इंजीनियरिंग विभाग की समीक्षा किए जाने की बात कही. मंत्री ने बताया कि सभी विभागों की समीक्षा के क्रम में कई खामियां भी पाई गई है. खासकर स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की कमी के कारण आम लोगों को हो रही परेशानियों पर उन्होंने सिविल सर्जन को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक उपलब्ध कराने का निर्देश दिए जाने की बात कही. इसके लिए पारा चिकित्सकों का सहयोग लेने की भी उन्होंने बात कही है. इस दौरान जिले के उपायुक्त सहित सभी विभागों के प्रभारी मौजूद रहे.

रिपोर्ट : लाला जब़ी

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles