बिहार में 7 IAS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी

बिहार में 7 IAS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी

पटना : बिहार सरकार ने आज यानी 19 सितंबर को सात आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को मुख्य जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल परिवहन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। आशिमा जैन जिन्हें परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, उन्हें स्थानांतरित कर वित्त विभाग में सचिव (व्यय) की जिम्मेदारी दी गई है। वित्त विभाग के सचिव (व्यय) दीपक आनंद को श्रम संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है।

 

वहीं नगर विकास विभाग की सचिव आशिमा जैन जिन्हें परिवहन विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, इन्हें स्थानांतरित कर अगले आदेश तक सचिव (व्यय) वित्त विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है। यह अगले आदेश तक जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी। बिहार शिक्षा परियोजना के परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी को अगले आदेश तक जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गृह विभाग में सचिव प्रणव कुमार को अगले आदेश तक सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी को छपरा सदर का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है।

यह भी पढ़े : Breaking : बिहार में 25 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

यह भी देखें :

महीप राज की रिपोर्ट

Share with family and friends: