40 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

Ranchi: खादगढ़ा बस स्टैंड में बस में लगी आग, 2 की दर्दनाक मौत

दीया जलाकर सोये हुए थे बस का ड्राइवर और खलासी

रांची : दीपावली की रात रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में एक अप्रिय घटना घट गयी है.

यहां बीती रात मूनलाइट नामक बस में आग लग गयी. आग लगने की वजह से बस में सो

रहे दो लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. दोनों मृतकों की पहचान मदन महतो

और इब्राहिम के रूप में हुई है. इन दोनों को बस का ड्राइवर और खलासी बताया जा रहा है.

ranchi: खादगढ़ा बस स्टैंड में बस में लगी आग

खादगढ़ा बस स्टैंड: मून लाइट बस में लगी आग

बताया जा रहा है कि दीपावली को लेकर बस में दीया जलाया गया था और उसी से आग लगी थी, दोनों मृतक बस के ड्राइवर और खलासी थे. दोनों बस में सोए हुए थे. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दोनों बच नहीं पाये. घटना रात एक बजे के करीब की बतायी जा रही है. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

खादगढ़ा बस स्टैंड: बस में दीया जलाने से लगी आग

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यह देर रात घटी है. फिलहाल खादगढ़ा टीओपी मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार बस रांची से सिमडेगा मार्ग पर चलती थी. पुलिस के मुताबिक दीपावली की रात दीया जला कर बस में रखने की वजह से आग लगी है. बस में आग कैसे और कब लगी, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. संभावना जताई जा रही है कि यह घटना पूजा के बाद दीया जलाने और पटाखों की वजह से हो सकती है. पुलिस बात की भी छानबीन में जुटी है कि कहीं इस घटना को किसी ने इरादतन को नहीं अंजाम दिया है. फिलहाल खादगढ़ा टीओपी पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.

रिपोर्ट: मदन सिंह

अवैध पटाखों के कारोबारियों पर शिकंजा

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles