नई दिल्ली : रेलवे ने आज कुल 136 ट्रेनों को रद्द (Train Cancel List) करने का फैसला किया है.
इसके साथ ही कुल 40 की संख्या में ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है
यानी उन्हें डायवर्ट (Divert Train List) किया गया है और कुल 8 ट्रेनों को
आज के दिन भारतीय रेलवे द्वारा रिशिड्यूल (Reschedule Train List) किया गया है.
इन ट्रेनों में कई अलग-अलग तरह की ट्रेनें शामिल हैं जैसे
प्रीमियम ट्रेन (राजधानी, शताब्दी, तेजस), एक्सप्रेस ट्रेनें (Express Train) और मेल ट्रेन (Mail Train).
अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो रेलवे स्टेशन के लिए निकलने से पहले रद्द,
डायवर्ट और रिशिड्यूल ट्रेनों की लिस्ट को जरूर अच्छी तरह से चेक कर लें.
वेबसाइट पर चेक करें पूरी लिस्ट
इंडियन रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की ऑफिशियल वेबसाइट पर हर दिन के कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को अपडेट करता है. इस लिस्ट को जारी करने के पीछे का कारण यह रहता है कि इससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. अगर आप भी इस लिस्ट को चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर क्लिक करें. आगे Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करके रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की पूरी लिस्ट को चेक करें.
136 ट्रेनों को किया गया कैंसिल
कैंसिल ट्रेनों में आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी (03591), बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल (03592), बठिंडा-फाजिल्का (04551), जोगिंदर नगर-पठानकोट (04648), पुणे-सतारा (01539), सतारा-पुणे (01540), पुणे-फलटण (01535), फलटण-पुणे (01536) समेत कुल 136 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. आज कानपुर सेंट्रल-फर्रुखाबाद (04133), रामेश्वरम-मदुर्रई (06652), कामाख्या देवी-गांधीधाम (15668), अर्सिकेरे-हुबली (16213), तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-सिकंदराबाद (17229), धर्माबाद-मनमाड़ (17688)और जम्मू तवी-अहमदाबाद (19224) को रिशिड्यूल किया गया हैं. आप 40 डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट भी NTES की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
जानिए रद्द करने के पीछे का कारण
आजकल भारी बारिश और बाढ़ के कारण देश के कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जा रहा है. ऐसे में इसका सीधा असर ट्रेन के संचालन पर पड़ रहा है. गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब जैसे राज्यों में भारी बारिश हो रही है. इस कारण कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव करना पड़ा है. इसके अलावा रेल की पटरियों की रख रखाव और मेजर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ता है. ऐसे में रद्द ट्रेनों की लिस्ट को चेक करने के बाद ही घर से निकलें.