West Champaran में पंचायतों में हो रहा वृक्षारोपण, BDO ने कहा…

West Champaran

पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण के मंझौलिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पर्यावरण संरक्षण के लिए विभाग के आदेश और उपविकास आयुक्त के निर्देश पर मनरेगा के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है। मामले में प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि प्रखंड के 29 पंचायतों में दो सौ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत पुरे प्रखंड के पंचायतों में आम, सागवान, पॉपुलर इत्यादि के करीब 40 हजार पौधे लगाए गए हैं। इस दौरान समाजसेवी चिंतामणि पांडेय ने कहा कि एक वृक्ष अवश्य लगाएं।

कार्यक्रम में वार्ड सदस्य पतासी देवी, राजू यादव ,वनपोषको में एकबाली यादव, प्रीतम कुमार,जयकरन यादव, जैनुल मियां, बिंदु पासवान, सुरेश पासवान आदि ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम पीटीए अमरेंद्र कुमार, चनायनबांध के पीआरएस मुकेश कुमार के देखरेख में हो रहा है ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके तथा शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-     भारी मात्रा में Explosive के साथ सेना का जवान गिरफ्तार

पश्चिम चंपारण से राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

West Champaran West Champaran

West Champaran

Share with family and friends: