बिहार विधानसभा के 243 सीटों का आया रुझान, एनडीए 171 तो गठबंधन की 71 सीटों पर बढ़त
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो चुकी है। कुल 243 सीटों से रूझान आ गये हैं जिसमें एनडीए की बढ़त दिखाई दे रही है। वहीं गठबंधन पिछड़ता दिख रहा है।
आपको बता दें कि शुरुआती रूझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बहुमत मिलते हुए दिख रहा है। वहीं कुल 243 सीटों का रूझान लगभग आ चुका है। एनडीए को 172, महागठबंधन 68, जनसुराज 1 और अन्य तीन सीटों पर आगे है।
एनडीए मे बीजेपी 74 सीटों पर , जदयू 76 , हम तीन, एलजेपीआर 16 सीटों पर आगे दिख रही है।
वहीं महागठबंधन में राजद 70 सीटों पर, सीपीआईएमएल 3, राजद 51,सीपीएम 1, कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है।
ताजा रूझानों पर बीजेपी और कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
वहीं ताजा रूझानों से कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ताजा रूझानों पर प्रतिक्रिया दी है और कहा कि जनता मालिक है, जनता का आशीर्वाद एनडीए के साथ है। वहीं कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ये भी पढ़े : विधानसभा चुनाव Result Live : अबकी बार फिर ‘नीतीशे कुमार’… रुझानों में NDA को बहुमत, पिछड़ गई RJD-कांग्रेस की जोड़ी
Highlights






































