आदिवासी युवा महोत्सव-23 का ज़ोरदार आगाज, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की एवं राज्यसभा सांसद महुआ माजी हुई शामिल

रांचीः राजधानी रांची के मोराबादी स्थित दीक्षांत मंडप में आज से आदिवासी युवा महोत्सव-23 का आगाज हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन NGO “मानव कल्याण”, द्वारा तथा को-आर्डिनेट “इंडिजीनस वेलफेयर सोसाइटी” तथा मैनेज “ट्राइबल युथ फेस्ट टीम-23” कर रही है।

इस महोत्सव में झारखंड सरकार के सांस्कृतिक निदेशालय, पर्यटक, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, द्वारा झारखंड के कला एवं संस्कृति को प्रस्तुत एवं बढ़ावा देने के लिए सहयोग किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की एवं राज्यसभा सांसद महुआ माजी शामिल हुई।

ये भी पढ़ें- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 236 रनों का लक्ष्य, तीन बल्लेबाजों ने जमाए अर्धशतक

यह कार्यक्रम 26 एवं 27 नवम्बर 2023 को दोपहर 12बजे से रात 10बजे तक होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड के माटी की खुश्बू यानि यहां की सांस्कृतिक पहचान को सारे विश्व में फैलाना है। इस मंच के माध्यम से क्षेत्रीय कलाकारों को बेहतर अवसर प्रदान करना है ताकि वो अपने कला को दुनिया के सामने प्रदर्शित कर सकें। कार्यक्रम में इंस्ट्रूमेंट्स से ट्रेडिशनल थीम में शो कर के लोगों को झुमाएँगे।

पाहन ने पूजा कर की कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम का शुरुआत आदिवासी परंपरा रीति-रिवाज के साथ पाहन के पूजा के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत झारखण्ड के 32 आदिवासी समुदाय के द्वारा आदिवासी रीति-रिवाज, परंपरा के साथ गीत-संगीत एवं सांस्कृतिक नृत्य पेश कर किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यभर के सभी आदिवासी समुदाय शिरकत कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम में सभी तरह के ट्राइबल गीत-संगीत, नृत्य, फैशन शो, प्रदर्शनी, बैंड, रैप आदि का आयोजन किया जाना है। मालूम हो कि यह कार्यक्रम 26 व 27 नवंबर को दो दिन किया जाना है।

ऐसा कार्यक्रम आने वाले दिन में मील का पत्थर साबित होगा

आयोजन कमिटी के अध्यक्ष अजीत लकड़ा ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम आने वाले दिन में मील का पत्थर साबित होगा।
सचिव शशि पन्ना ने कहा कि इस कार्यक्रम का theme connect with culture है, आदिवासी समुदाय के वैसे युवा जो अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे है उसे अपने आदिवासी संस्कृति को जोड़ कर रखे और इस कार्यक्रम के मध्यम से अपनी संस्कृति को और अच्छे से जान रहे हैं और जुड़े रहे हैं।

ये भी देखें-Ranchi के बड़ा तालाब बचाने के लिए गंगा आरती का आयोजन, विवेकानंद सरोवर आम लोगों के लिए खुला

वहीं कमिटी के संरक्षक अनिल अमिताभ पन्ना का कहना है कि झारखंड के 32 जनजातियों को एक मंच में लाना और एक दूसरे के सामाजिक संस्कृति मिलन कराना है ताकि युवा अपने जड़ से जुड़े रहे। संरक्षक अमरनाथ लकड़ा का कहना है कि आने वाले दिनों में देश के आदिवासियों को एक मंच में लाने का प्रयास होगा।

27 नवंबर को मंत्री हफीजुल हसन और बंधू तिर्की होगें मुख्य अतिथि

कार्यक्रम के तहत चक दे बच्चे सिंगिंग रिअलिटी शो-2008 के विनर दीपक तिर्की ने शानदार प्रस्तुति दी, जिससे सभी लोग झूम उठे। जमशेदपुर के Atript बैंड के द्वारा नागपुरी गाना प्रस्तुत किया गया जिसके बाद समारोह में मौजूद सभी युवा झूम उठे। ट्राइबल फैशन शो में आदिवासी परिधान में रैम्प वॉक भी किया गया।

कला संस्कृति विभाग के मंत्री माननीय हफीजुल हसन जी 27 नवंबर को मुख्य अतिथि के तौर पर आएंगे उसके साथ ही बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री बंधू तिर्की भी आएंगे।

Share with family and friends: