Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

तिरंगे में लिपटे बिहार के लाल का पार्थिव शरीर पहुंचा, एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि

पटना : सीजफायर उल्लंघन के दौरान पाकिस्तान की गोलीबारी में शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) में तैनात बिहार के छपरा सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए थे। वे छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे। अभी थोड़ी देर पहले जम्मू-कश्मीर से बिहार की राजधानी पटना एयरपोर्ट पर उनका पार्थिव शरीर पहुंच गया है। बीएसएफ के जवानों और उनके परिवार के लोगों ने उनका पार्थिव शरीर लेकर पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर बीएसएफ जवान को सलामी दी जा रही है।

तिरंगे में लिपटे बिहार के लाल का पार्थिव शरीर पहुंचा, एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि

पटना एयरपोर्ट पर कई बड़े नेता ने मो. इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि

पटना एयरपोर्ट पर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री नितिन नवीन, बीजीपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव सहित कई अधिकारी और नेता ने बिहार के लाल मो. इम्तियाज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि जम्मू जिले के आरएसपुरा सेक्टर में ड्यूटी के दौरान शनिवार देर शाम गोलीबारी में वे घायल हुए थे। बीएसएफ की ओर से उनके परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है।

यह भी देखें :

तेजस्वी ने एयरपोर्ट पर मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि

पटना हवाई अड्डे पर बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर अमर शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। बिहार के छपरा के लाल वीर योद्धा मोहम्मद इम्तियाज साहब शनिवार को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मन देश पाकिस्तानी को मुंहतोड़ जवाब देते हुए गोलीबारी में शहीद हो गए थे। देश और बिहार को उनके बलिदान और शहादत पर नाज व फख्र है। ऐसे वीर शहीदों की वजह से ही आज हम सब सुरक्षित है। देश उनकी कुर्बानी को सदा याद रखेगा।

तिरंगे में लिपटे बिहार के लाल का पार्थिव शरीर पहुंचा, एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि
तेजस्वी ने एयरपोर्ट पर मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़े : Ceasefire Violation : पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में शहीद हुए छपरा के लाल

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...